भागलपुर, अक्टूबर 12 -- त्रिवेणीगंज , निज प्रतिनिधि ठाकुर श्रीश्री अनुकूल चंद्र जी के 138वें जन्म महोत्सव को जिला स्तरीय सम्मेलन के रूप में भव्य तरीके से मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। रविवार को मुख्यालय स्थित सत्संग बिहार प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता ठाकुर जी के पवित्र पंजाधारी बिजेंद्र ठाकुर ने की। इस अवसर पर सुपौल जिले के सभी पंजा कर्मी, ऋत्विक देवता, अध्यर्यु, जाजक, स्वास्थ्ययनी वृंद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गुरु भाइयों ने हिस्सा लिया। बैठक में 14 दिसंबर को जन्मोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में पवित्र पंजाधारी बिजेंद्र ठाकुर ने कहा की पूज्यनीय आचार्यदेव के आशीर्वाद से यह सौभाग्य त्रिवेणीगंज को प्राप्त हुआ है। हम सभी गुरु भाई इस पावन अवसर को ऐतिहासिक स्वरूप में ...