भागलपुर, अक्टूबर 12 -- त्रिवेणीगंज ,निज प्रतिनिधि बघला-श्यामनगर सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के पकड़ी वार्ड 16 में रविवार की सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर इस इलाके में घूमता देखा जाता था। मौत के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...