अररिया, दिसम्बर 9 -- जदिया, निज संवाददाता अगलगी की घटना में एक आवासीय घर समेत घर में रखे दो लाख से भी ज्यादा कीमत के सामान जल कर खाक हो गए। घटना जदिया पंचायत के वार्ड 15 में सोमवार की देर रात की है।आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि उक्त वार्ड निवासी प्रमोद साह के घर में आग लगने के बाद हुए चीख चिल्लाहट पर आस-पास के ग्रामीणों की नींद खुली और धीरे धीरे जमा हुई लोगों की भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तकरीबन एक घंटे तक आग बुझाने की गहमागहमी चलती रही। इस घटना में पीड़ित श्री साह की बाइक , फर्नीचर , बर्तन ,अनाज , कपड़े,बैग , अटैची,कुछ जेवरात जल कर खाक हो गए। इस घटना में करीबन दो लाख से भी अधिक के सामान जल कर राख हो जाने की बात बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित द्वारा जदिया थाना एवं त्रिवेणीगंज अंचल क...