भागलपुर, नवम्बर 2 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर गुलामी वार्ड नंबर 11 में बीते रोज अचानक अगलगी की घटना में एक घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी । बताया जा रहा है कि जिस समय घर मे आग लगी उस समय गृह स्वामी घर मे मौजूद नहीं थे खेत मे काम करने चले गए थे । घर मे लगे आग की ज्वाला देख बगल के लोगों ने घटना की जानकारी पीड़ित गृह स्वामी मनीषा कुमारी पति संजीत पासवन सहित बलुआ थाना को दी । उधर सूचना मिलते ही बलुआ थाने की दमकल घटना स्थल पर पहुँची ओर भारी मशक्कत के घंटो बाद ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया । आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग को बुझाने में कोई अपना हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे । पीड़ित गृह स्वामी मनीषा कुमारी ने बताया कि अगलगी की इस घटना में उनके एक घर सहित तीन बकरी की झुलसने से मौत हो गयी । यही नही घर के ...