भागलपुर, अगस्त 10 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि रक्षाबंधन के मौके पर पिपरा प्रखंड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्लस टू अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बिशनपुर की छात्राओं ने स्थानीय विधायक रामविलास कामत को राखी बांधी। दरअसल, छात्राओं को घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली थी। इसकी सूचना पाकर विधायक खुद स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान विधायक ने छात्राओं से कहा कि पिछले साल भी उन्होंने यहां आकर राखी बंधवाई थी। अब हर साल वह राखी के मौके पर स्कूल पहुंचेंगे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि यहां अगर कोई भी दिक्कत हो तो सूचना दें, तत्काल समाधान होगा। वहीं उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई में कड़ी मेहनत करते हुए तीन साल समय बिताने को कहा। कहा कि इसके बाद जीवन सफल हो जाएगा। इसके अलावा छात्राओं की मांग पर विधायक ने कहा कि यहां बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाने के लिए स्थायी वाहन उपलब्...