भागलपुर, अक्टूबर 9 -- किशनपुर, एक संवाददाता। किशनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्वेता का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर नई बीडीओ के रूप में पिंकी कुमारी ने गुरुवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशनपुर प्रमुख सुनीता कुमारी, बीपीआरो मणिकांत कुमार, पूर्व प्रमुख सूर्यनारायण प्रसाद यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूर्व बीडीओ श्वेता ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि किशनपुर की जनता और यहां के सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों से मिला स्नेह और सहयोग हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रखंड उनका दूसरा घर जैसा बन गया था।वहीं नई बीडीओ पिंकी कुमारी ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी। उन्होंने क...