भागलपुर, फरवरी 2 -- सुपौल, परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) कार्यक्रम के तहत शनिवार को आरएसएम पब्लिक स्कूल में लेख-लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुआ। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य रतीश कुमार ने बताया कि हर साल एक फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी पीपीसी कार्यक्रम के तहत देशभर के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले तनावमुक्त रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वहीं कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद को बढ़ावा देते हैं। वहीं कक्षा 9वीं की छात्रा साक्षी चौहान, छात्र ऐश्वर्य कुमार को बेहतर लेखन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षिका भाविनी कुमारी सहित कई अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...