मुख्य संवाददाता, जून 24 -- Bihar Weather News: बिहार में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान कर बताया है कि मंगलवार को राज्य के पांच जिलों में अतिभारी तो छह में भारी बारिश के आसार हैं। मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट है। इस हफ्ते के मौसम पूर्वानुमान में 29 जून तक राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश के असार हैं। इस वजह से सूबे में तापमान नियंत्रित रहेगा। जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी वहां उमस वाली गर्मी परेशान कर सकती है। यह भी पढ़ें- जेल में बंद रीतलाल यादव के इशारे पर टूटी चहारदीवारी, बिल्डर के संगीन आरोप पर केसपटना में बूंदाबादी की रहेगी स्थिति मौसमविदों के मुताबिक उत्तर बिहार में बारिश का ...