किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सही पोषण एवं कुपोषण से बचाने के लिए जिले में 17 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है, जिसे 16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पोषण अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाए मुख्य भूमिका निभा रही हैं। जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा दिए गये दिशा- निर्देश के आलोक में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत गतिविधियों को आयोजित किया गया है। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों में किशोरियों को सुपोषित बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक मंजूर आलम ने बताया कि किशोरावस्था के दौरान बेहतर स्वास्थ्य और पोषण संबन्धित देखरेख किशोरों, विशेष रूप से किशोरियों के सम्पूर्ण विकास के लिए बहुत जरूरी है। मौजूदा समय में जब महिलाएं स्वस्थ...