लखनऊ, मई 3 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुपोषित यूपी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 'मुख्यमंत्री सुपोषण योजना' शुरू करने का ऐलान किया है। साथ उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में टेक होम राशन (टीएचआर) की इकाइयां खोलने को कहा है। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि 03 से 06 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को प्रातःकाल पौष्टिक स्वल्पाहार उपलब्ध कराने की यह योजना प्रारम्भ की जानी चाहिए। यह योजना राज्य के डॉ. भीमराव आंबेडकर जीरो पॉवर्टी मिशन के अंतर्गत चिन्हित गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। इसके साथ ही, आकांक्षात्मक जनपदों और आकांक्षात्मक विकासखंडों में को भी इससे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना...