एटा, मई 7 -- रिटायर्ड फौजी के घर हुई चोरी के मामले में कोई सुराग नहीं लग सका है। चोरी के बाद गांव के लोगों में दहशत है। पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी हुई है। घटना स्थल का सीओ सदर ने निरीक्षण कर घटना स्थल को भी देखा था। थाना मिरहची के गांव सुपैती निवासी संजू पुत्र महीपाल के घर पर सोमवार की रात्रि चोर घर में घुस गए। इसमें ताले तोड़ करीब चार लाख रुपये नगदी, 14 तोले सोना चोरी कर लिया था। कूलर की आवाज की वजह के बाहर सो रहे लोगो को पता भी नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह होने पर ताला टूटा देखकर घर वालो के होश उड़ गए। संजू की पत्नी 28 अप्रैल से अपने मायके अपने भाई के शादी में गयी हुई है। आनन-फानन में परिजनों ने 100 नम्बर पर चोरी किस सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...