उन्नाव, मई 30 -- उन्नाव, संवाददाता। पुराने शहर के अलावा नई बस्तियों में ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। यहां कई जगह लाइन लॉस हाई है। इस लाइन लॉस में सबसे बड़ी अड़चन बिजली चोरी की रही। ढाई माह पहले लाइन लॉस कम करने के लिए विजिलेंस के अलावा क्षेत्रीय अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई पर कोई खास बदलाव नहीं हुआ। नतीजा यह निकला कि शहर से जुड़े कई मोहल्लों में लोग कटौती से परेशान हो चुके हैं। लोग बिजली विभाग के सब स्टेशन तक घेराव कर रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर अभियन्ता दबी जुबान से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं। बताते हैं कि करोड़ों से बिजली व्यवस्थाएं बदल दी गईं पर कुछ जगह बिजली चोर अब तक मनमानी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कई बार कार्रवाई भी की गई, लेकिन वह मानते नहीं हैं। हालांकि, अभियान चलाते रहते है। बिजली विभाग शहरों को 24, कस्बों को 22 और ग्रामीण...