जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित गांधी मैदान में चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी ने किया। उदधाटन मैच सुपी और मोगल बिगहा के बीच खेला गया। जिसमे सुपी ने चार विकेट से विजय हासिल की। पहले खेलते हुए मोगल बिगहा की टीम ने निर्धारित 20 ओभर मे 114 रन बनया। जवाब में सुपी की टीम 6विकेट खोकर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मौके पर रानी कुमारी ने कहा कि प्रतिवर्ष इस मैदान पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसने प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती है । इस अवसर पर सीओ रंजीत कुमार उपाध्याय, थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, हम नेता पंपी शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...