पूर्णिया, नवम्बर 11 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थाना क्षेत्र के उधरना गांव में शनिवार की देर रात कपड़ा व्यापारी की हत्या करने की कोशिश नाकाम रही। फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। व्यापारी की सूझबूझ और ग्रामीणों की तत्परता से एक अपराधी को मौके पर पकड़ लिया गया जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के संबंध में उधरना निवासी मो. शहनवाज उर्फ चेंगना ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वे डगरूआ बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। शनिवार की रात करीब आठ बजे वे दुकान बंद कर घर लौटे और भोजन कर सो गए। रात करीब एक बजे दरवाजे पर किसी ने उनका नाम लेकर दस्तक दी। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा चार व्यक्ति हथियार लेकर खड़े थे। शहनवाज ने किसी तरह दरवाजा बंद कर ...