संवाददाता, फरवरी 22 -- मेरठ के दाहा-बरनावा मार्ग पर गाजियाबाद के निस्तौली गांव निवासी महिला नीतू और उसकी बेटी अधीरा पर गोली उसके पति ने शूटरों को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर चलवाई थी। घटना को अंजाम देने वाले दो शूटर शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी पति, तांत्रिक पूर्व प्रधान समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया। गाजियाबाद जिले के निस्तौली गांव का गौरव अपनी पत्नी नीतू और बच्चों के साथ मुजफ्फरनगर के बिटावदा गांव स्थित ससुराल में साले के शादी समारोह में शामिल होने आया था। गत नौ फरवरी की रात में वापस लौटते समय दाहा-बरनावा तिराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने नीतू पर गोली चला दी। गोली लगने से नीतू और उसकी पुत्री अधीरा ...