नई दिल्ली, फरवरी 19 -- दिल्ली पुलिस ने रूप नगर इलाके में सोनू नागर नाम के युवक की हत्या में लिव इन पार्टनर महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने भाड़े के हत्यारों से वारदात कराई थी। महिला को शक था कि सोनू ने उसके पति एवं बेटी की हत्या कराई थी। डीसीपी राजा बांठिया ने बुधवार को बताया कि तीन फरवरी को रूप नगर स्थित नाले में युवक का शव पड़ा मिला था। क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में फिंगर प्रिंट की जांच से मृतक की पहचान सोनू नागर के तौर पर हुई। सोनू हौजकाजी थाने का घोषित बदमाश था और गुलाबी बाग में रहता था। पुलिस जब घर पहुंची तो वहां सोनू की लिव इन पार्टनर सरिता मिली। सरिता ने बताया कि दो फरवरी की रात को सोनू दो लोगों के साथ कहीं चला गया। उसने इसकी शिकायत भी गुलाबी बाग थाने में दी थी। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि हत्या की धारा में मुकदमा...