मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिवाइपट्टी थाने के बनघारा गांव में बेटी के प्रेम विवाह से नाराजगी में दामाद आयुष कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में गिरफ्तार ससुर प्रेम कुमार ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आयुष की पत्नी के मामा मीनापुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ हंसलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना को लेकर डीएसपी पूर्वी-एक अलय वत्स ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने कबूल किया है कि बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर प्रेम कुमार और अभिषेक कुमार ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने कबूलनामे में कहा है कि बेटी के अपहरण के बाद से ही आयुष की हत्या का प्रयास कर रहे थे। शुरुआ...