बोकारो, मई 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नावाडीह के बारीडीह जंगल में 40 वर्षीय हेमलाल पंडित उर्फ हुल्लास कुम्हार की हत्या झाड़फूंक व अंधविश्वास का हिस्सा है। हजारीबाग निवासी चंपा देवी मृतक हुल्लास को वर्ष 2024 में अपने पति खगेश्वर पंडित के मौत का जिम्मेदार मानती थी। पति के मौत का बदला लेने के लिए महिला ने गिरिडीह के पुरुष सहयोगी व धनबाद के चार सुपारी किलर के जरिए हुल्लास की गोली मारकर हत्या करवा दी। 14 मई की रात हत्या के बाद बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के अगुवाई वाले एसआईटी ने हथियार के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए नावाडीह हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है। एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में साजिशकर्ता महिला चंपा देवी, उसके सहयोगी पुरुष सह मास्टरमाइंड गिरिडीह सरिया निवासी ...