प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कचहरी से घर जा रहे अधिवक्ता पर गुरुवार शाम शहर के जोगापुर में गोली चलाने वाले बदमाशों ने पांच लाख में हत्या की सुपारी ली थी। नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम से रविवार रात चमरौधा पुल के पास आरोपियों की मुठभेड़ हो गई। प्रयागराज के दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि रात में दो साथी भाग निकले। जोगापुर में रहने वाले देल्हूपुर भिखनापुर के मूल निवासी अधिवक्ता सर्वजीत सिंह कचहरी से 21 अगस्त को लौट रहे थे। घर से पहले जोगापुर में बाइक से खड़े दो युवकों ने उन्हें रोककर गोली मारने के लिए तमंचा लेकर दौड़ा लिया था। सर्वजीत गिर गए थे और फायर मिस होने से उनकी जान बच गई। घटना करीब लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पीड़ित ने देल्हूपुर के ही बड़ी खरवई निवासी विपिन सिंह, मनीष सिंह, शिब्बू, कल्लू...