जमुई, जुलाई 3 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। यह प्रक्रिया 25 जून 2025 से प्रारंभ हुई है , जिसके अंतर्गत मतदान केन्द्र पदाधिकारी द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में बिहार देश का प्रथम ऐसा राज्य है जहां पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने समाहरणालय के सभा कक्ष में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित प्रेस ब्रीफिंग किया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंन्द्र पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें घर-घर जाकर सत्यापन और गणना फॉर्म ...