नई दिल्ली, जुलाई 29 -- यूपी में बिजली को लेकर अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अब विपक्ष पर हमलावर हो गए हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विपक्ष पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आजकल यूपी में बिजली को लेकर बड़ी चिंता करने का दिखावा कर रहे हैं। अगर आप दोनों ने अपने लंबे शासनकाल में इसकी एक चौथाई भी चिंता की होती तो भाजपा को विरासत में देश और प्रदेश की ऐसी खस्ताहाल व्यवस्था नहीं मिली होती। सुपवा त सुपवा चलनियों बोले जेमें बहत्तर छेद.।मंत्री बोले - बलिया का आपका वीडियो भी फेक निकला उन्होंने कहा कि आप लोग फेक वीडियो चलाकर, वीडियो की ग़लत एडिटिंग करके ऐसा दृश्य उपस्थित करना चाहते हैं कि यूपी में बिजली नहीं है या प्रबंधन सही नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बलिया के अस्पताल मे...