भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के विभागाध्यक्षों संग अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कौन-कौन सी सुविधाओं व सेवाओं को बढ़ाया जा सकता है। ताकि जून के आखिरी सप्ताह से कुछ और सेवाओं को चालू किया जा सके। बैठक में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी, न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीएम सिन्हा, ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार, स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा सिन्हा, पैथोलॉजी विभाग के हेड डॉ. सत्येंद्र कुमार, बॉयोकेमेस्ट्री विभाग की हेड डॉ. रोली भारती, इमरजेंसी के प्रभा...