धनबाद, नवम्बर 29 -- धनबाद, अमित रंजन। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लंबे समय से बहुप्रतीक्षित छह बेड वाली नई डायलिसिस यूनिट की शुरुआत जल्द होगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तैयारी तेज कर दी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मशीनें आ चुकी है। इसका प्री इंस्टॉलेशन इंस्पेक्शन चल रहा है। इसके बाद मशीनों को इंस्टॉल किया जाएगा। पानी की सप्लाई का इंतजार है। जैसे ही पानी की व्यवस्था होगी, यूनिट को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार दिसंबर के अंत में यूनिट शुरू होने की संभावना है। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिलहाल केवल पांच बेड की डायलिसिस यूनिट संचालित हो रही है। रोजाना तीन शिफ्ट में कुल 15 मरीजों की डायलिसिस होती है। कई मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। या फिर निजी अस्पतालों में महंगी डायल...