भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पूरी तरह से तैयार होने के बावजूद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए आ रहे किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेवा बंद है। इसको लेकर गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में डायलिसिस सेवा को शुरू करने को लेकर मंथन हुआ। जहां निर्णय लिया गया कि इस सेवा को शुरू करने को लेकर कुछ समस्या है, जिसे चार से पांच दिन में दूर कर दिया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा तो नवरात्र शुरू होने से पहले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।...