भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट का संचालन सोमवार से शुरू हो गया। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. हिमाद्री शंकर के नेतृत्व में इस यूनिट में पहला डायलिसिस मधेपुरा जिले के आलमनगर निवासी सुशील मंडल का किया गया। इस बाबत जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप लाल ने बताया कि नेफ्रोलॉजी विभाग के अंतर्गत संचालित इस डायलिसिस यूनिट में अभी 10 बेड पर डायलिसिस की सुविधा शुरू है। जबकि अभी चार अन्य बेड पर डायलिसिस मशीन लग चुकी है, जिसे जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा। इस यूनिट में डायलिसिस निशुल्क किया जा रहा है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य और उनके द्वारा नियमित रूप से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जा रहा है। जबकि हॉ...