भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में क्रायोजेनिक टैंक लगाने को लेकर अस्पताल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार द्वारा बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरीज हित में 100 बेड के लिए क्रायोजेनिक टैंक लगाया जाना जरूरी है। चूंकि हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती कर इलाज से लेकर ऑपरेशन तक किया जाने लगा है, जिसके लिए क्रायोजेनिक प्लांट लगाना अतिआवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...