भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जैसे-जैसे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इंडोर सेवा के शुरू करने की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे इसके शुरू करने में आ रही बाधाओं को दूर किया जाने लगा है। इसी कड़ी में मायागंज अस्पताल प्रशासन ने सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल को 28 डॉक्टर व 14 स्टाफ नर्स दिया है। इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 28 जूनियर रेजीडेंट व 14 स्टाफ नर्स की तैनाती बुधवार को ही कर दी गई। इसको लेकर आदेश पत्र जारी किया जा चुका है। इसके अलावा जल्द ही 42 स्टूडेंट मेल नर्स की तैनाती सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मायागंज अस्पताल में काम कर रही जीविका समूह को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भोजन एवं सफाई करने की जिम्मेदारी संबंधी पत्र जार...