धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) परिसर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू हो गया है। अस्पताल में करोड़ों रुपये की अत्याधुनिक मशीनें भी पहुंच चुकी हैं, लेकिन मशीनों के रखरखाव में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। लाखों रुपए की लागत से अस्पताल के लिए पहुंची माइक्रो सर्जरी मशीन बिल्डिंग के बाहर पड़ी हुई है। लगभग एक साल पूर्व विदेश से ज़ीस पेंटेरो कंपनी की अत्याधुनिक माइक्रोसर्जरी मशीन सुपर स्पेशियलिटी लायी गई थी। तब से अब तक उक्त मशीन सुपर स्पेशियलिटी के बरामदे में पड़ी हुई है। सुपर स्पेशियलिटी के लिए लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक मशीनें मंगवाई गई हैं। इनमें से कई मशीनों को इंस्टॉल करने का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है। लंबे समय से पड़ी-पड़ी इन मशीनों के खराब होने का खतरा बढ़ गया ह...