धनबाद, मई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की शुक्रवार को यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के ओपीडी से शुरुआत होगी। इस बाबत प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बुधवार को डॉक्टरों के साथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इसके बाद अधीक्षक कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें ओपीडी शुरू करने पर अंतिम मुहर लग गई। अधिकारियों ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हर दिन दो विभागों का ओपीडी चलेगा। निरीक्षण में सुपर स्पेशियलिटी के नोडल पदाधिकारी डॉ रवि भूषण, मेडिसिन के डॉ एलबी टुडू और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डॉ संदीप कपूर वर्मा समेत अस्पताल के लिए नियुक्त यूरोलॉजी के डॉ गौरव प्रकाश, प्लास्टिक सर्जरी के डॉ गौरव पुरोहित और मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डॉ संजय कुमार सिंह शामिल थे। सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी ...