भागलपुर, मार्च 19 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मंगलवार को फिर एक सर्जरी हुई है। हालांकि इस बार भी यूरोलॉजी विभाग में ही सर्जरी हुई है। डॉ. नीरज कुमार और डॉ. सौरव कुमार ने यह सर्जरी की है। पहले माइनर सर्जरी की गई थी। लेकिन इस बार मेजर सर्जरी की गई है। नोडल अधिकारी डॉ. महेश कुमार को अस्पताल अधीक्षक ने सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में सर्जरी आगे भी जारी रखने को कहा है। साथ ही वहां जो रेडियोलॉजी जांच की सुविधा है उसको शुरू करने के लिए भी जरूरी प्रक्रिया को पूरी कराने को कहा गया है। इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय से कुछ क्लियरेंस लेने की जरूरत है जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया गया कि जल्द ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेडियोलॉजी जांच की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...