मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी में दो साल के बच्चे की कटी गर्दन को ऑपरेशन कर जोड़ा गया। ऑपरेशन में पीडिया सर्जरी विभाग और ईएनटी की डॉक्टर मौजूद थीं। बच्चा शिवहर के तरियानी का रहने वाला है। पीडिया सर्जरी विभाग के डॉ आशुतोष ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चे की गर्दन गड़ासे से कट गई और गड़ासा गर्दन में ही फंस गया। परिजन उसे सुपर स्पेशियलिटी लेकर आये। काफी देर के प्रयास के बाद बच्चे का सफल ऑपरेशन हुआ। डॉ. आशुतोष ने बताया कि बच्चे को पांच से छह टांके देने पड़े। बच्चे को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। ऑपरेशन में ईएनटी की डॉ मृणालिनी, पीडिया विभाग के डॉ नरेंद्र और एनेस्थिसिया के डॉ नरेंद्र कुमार भी थे। ऑपरेशन की मॉनिटरिंग एसकेएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्त...