धनबाद, मई 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अब मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिलने की उम्मीद तेजी से बढ़ रही है। अस्पताल प्रबंधन ने यहां एमआरआई, आईसीयू और कैथलैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं जल्द शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया और अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने सीपीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मशीनों के इंस्टॉलेशन के लिए सिविल वर्क ससमय पूरा करने को कहा। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को जरूरत के अनुसार यहां बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्र...