मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय। राज्य के सभी सदर अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी बनेंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी योजना तैयार कर मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है। सदर अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग से सभी जिलों को डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। सूची मिलने के बाद सदर अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी के मानक के अनुसार विभागों को खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी। सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि सदर अस्पतालों के सुपर स्पेशियलिटी के रूप में विकसित होने से चिकित्सा सुविधा में काफी विस्तार होगा। मुजफ्फरपुर में अभी मॉडल अस्पताल में मरीजों को कई आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। कार्डियो से ...