लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली द्वारा श्री गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में आयोजित नि:शुल्क सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में कुल 350 मरीजों की जांच एवं परामर्श हुआ, जिनमें गैस्ट्रो, लीवर और आर्थोपेडिक समस्याओं वाले मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। शिविर में एसआरएमएस के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दीं। इनमें डॉ. अमरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. अतुल कुमार राठौर, डॉ. अनिकेत गणेश जाधव,ने मरीजों का परीक्षण कर सलाह दी। मरीजों के लिए ईसीजी, ब्लड शुगर और बीपी जांच पूरी तरह नि:शुल्क कराई गई। लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर अपने रोगों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शिविर के संचालन में रोटरी क्लब गोला मुस्कान का विशेष सहयोग रहा। क्लब अध्यक्ष अरविन्द...