भागलपुर, मार्च 19 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे के दौरान पार्किंग की व्यवस्था के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बाउंड्री भी तोड़ी गई थी। लेकिन लगभग 25 दिन बीत जाने के बाद भी बाउंड्री नहीं बनी है। नतीजा यह है कि यहां चोरी होने लगी है। बिल्डिंग की पाइप को लोग तोड़कर ले जा रहे हैं। इस अस्पताल की बिल्डिंग मैनेजमेंट के इंचार्ज सौरव कुमार ने बताया कि कई एग्जिट पाइप को लोग तोड़कर ले भागे हैं। जब आवाज आती है तो गार्ड को पता चलता है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। नोडल पदाधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि अधीक्षक को सूचित किया गया है। इधर, सदर अनुमंडलाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि जहां भी पार्किंग के लिए बाउंड्री तोड़ी गई है उसका निर्माण बिल्डिंग डिवीजन को कराना है। कई जगहों पर बाउंड्री दुरुस्त करा भी दी गई है।...