भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बेहतर संचालन के लिए सोमवार को प्राचार्य डॉ संदीप लाल के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। निर्णय लिया गया कि मेडिसिन और सर्जरी के पीजी छात्र को एक-एक महीने रोटेशन पर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ड्यूटी लगाई जाएगी। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों को अपने कार्य के अतिरिक्त मायागंज अस्पताल में भी आर्थो और बर्न यूनिट में कार्य दिया जाएगा। प्राचार्य ने सोमवार को सुपर स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया। प्राचार्य और अधीक्षक प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे। प्राचार्य ने बताया कि इस हॉस्पिटल में आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त डायलिसिस की व्यवस्था है। पीड़ित मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी रोगी को डायलिसिस की आवश्यकता है...