दरभंगा, अक्टूबर 7 -- दरभंगा। डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तीन विभागों के इनडोर में सोमवार से मरीजों का इलाज शुरू हो गया। लंबे समय से केवल दरभंगा ही नहीं बल्कि अगल-बगल के जिलों के लोगों को इनडोर में इलाज शुरू होने का इंतजार था। कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और बर्न एंड प्लास्टिक विभाग के इनडोर में पहले दिन कई मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। कार्डियोलॉजी विभाग में इनडोर शुरू हो जाने से हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए बेहतर इलाज उपलब्ध हो गया है। इलाज में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा कई आधुनिक उपकरणों का लाभ मरीजों को मिलेगा। अस्पताल प्रशासन की ओर से कैथ लैब को जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नेफ्रोलॉजी और बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी यूनिट की शुरुआत हो जाने से मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पत...