हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी। दिल्ली एम्स से न्यूरोलॉजी (डीएम) की पढ़ाई कर चुके डॉ. संजीव जेटली ने एसटीएच से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीते शनिवार को ही एसटीएच में ज्वाइंन किया था। विशेषज्ञ न्यूरोलॉजी में उनकी जानकारी को बेजोड़ मानते हैं। सूत्रों के मुताबिक कम सैलरी के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि उन्होंने मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ज्वाइंन किया था। उन्हें केवल न्यूरोलॉजी की ओपीडी संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है लेकिन उनसे चर्चा के बाद ही उनके इस्तीफे पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...