गया, जनवरी 30 -- अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अब नियोनेटोलॉजी विभाग की सुविधा मिलेगी। एक फरवरी से यहां नवजात शिशु चिकित्सा विभाग की ओपीडी सेवा शुरू की जायेगी। वर्तमान समय में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सात विभागों में से मात्र तीन विभाग के ओपीडी की सुविधा मिल रही है, जिसमें न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी व यूरोलॉजी विभाग शामिल हैं। इनमें से न्यूरो सर्जरी व यूरोलॉजी में इंडोर सेवा भी शुरू है, जबकि कार्डियोलॉजी में इंडोर सेवा अभी नहीं शुरू हो पायी है। 28 दिन तक के नवजात का होगा इलाज मेडिकल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीके सिंह व अन्य डॉक्टरों से परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। फिलहाल नियोनेटोलॉजी विभाग जो अभी कार्यरत नहीं है। यहां ओपीडी सेवा की शुरुआत एक फरवरी ...