अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़। बॉलीवुड के सुपर स्टार और ही मैन रहे अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर ऑलिवुड फिल्म एंड टेलीविजन इंटीट्यूट ( एएफटीवीआई) ने कंपनी बाग स्थित होटल के सिटी क्लब में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मशहूर शायर जॉनी फोस्टर, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य, एएफटीवीआई के चेयरमैन पंकज धीरज, निदेशक भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्र शर्मा ने अपने-अपने उद्बोधन में दिवंगत सुपर स्टार धर्मेंद्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नवोदित कलाकारों को धर्मेंद्र के सादगी भरे जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वो एक कलाकार के रूप में कला का एक विद्यालय थे। उनको भूलने में अभी सदियां लगेंगी। सभी अतिथियों ने उनके छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, गायक अनिल वर्मा, विशाल नारायण शर्मा ने उनकी फिल्मों के गानों क...