मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिलास्तरीय रणधीर प्रसाद वर्मा-कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-4 के दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार को सुरेश अचल सुपर सॉकर फुटबॉल क्लब ने यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब को 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। बेस्ट-22 का अवार्ड सुपर सॉकर के अहमद इस्लाम को दिया गया। रविवार को फाइनल मुकाबला सुपर सॉकर फुटबॉल क्लब और बैरिया स्पोर्टिंग क्लब के बीच होगा। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में पहले हाफ के 20वें मिनट तक दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को गोल दागने के मौके मिले, लेकिन वे उसे भूना नहीं सके। 23वें मिनट में यंग ब्वॉयज के अनुराग ने पेनल्टी एरिया के अंदर से गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में वापसी करते हुए सुपर सॉकर के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर हमले बोले। 52वें मिनट में सुप...