सहरसा, सितम्बर 27 -- महिषी, एक संवाददाता। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 2025 की तीसरी और अंतिम रात इंडियन आइडल फेम पार्श्वगायिका ने करीब दो घण्टों तक दिए अपने गायन प्रस्तुति से महोत्सव को यादगार बना दिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें गीत संगीत का मनोरंजन एवं झूमने पर मजबूर कर दिया। उद्घोषिका सोनी सिंह एवं सहायक उद्घोषक आनन्द कुमार झा के संचालन में चले कार्यक्रम की समाप्ति पर नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, एडीएम मृत्युंजय कुमार, एनडीसी सुरभि, एसडीओ श्रीयांश तिवारी एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने पाग, चादर एवं प्रतीक चिन्ह देकर अरुणिता सहित कई अन्य को सम्मानित किया। तीसरी रात का आरंभ मणि त...