सिमडेगा, दिसम्बर 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अलबर्ट एक्का स्टेडियम में गुरुवार को सुपर लीग मैच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एसोसिएशन के सचिव तौकीर उस्मानी, उपाध्यक्ष शशि मिश्रा और सिमडेगा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आशीष शास्त्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब और बानो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए बानो क्रिकेट क्लब 28.3 ओवर में 09 विकेट खोकर 01 विकेट से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच बने संजीत शर्मा को दिया गया। वहीं दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पॉटिंग क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 09 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाबी पारी ख...