जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- जमशेदपुर सुपर लीग (जेएसएल) के मैच डे-12 में एकतरफा मुकाबलों और हाई-स्कोरिंग खेलों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अंडर-10 वर्ग में जेएफसी एडवांस (ग्रीन) ने शानदार खेल दिखाते हुए जेएफसी फर्नेस सी को 8-0 से करारी शिकस्त दी। अंडर-13 वर्ग में जमशेदपुर स्ट्राइकर्स एफसी ने आर्मरी रेड डेविल्स को 5-0 से हराकर दमदार प्रदर्शन किया। धतकीडीह फुटबॉल कोचिंग सेंटर ने लोयोला हीरोज पर 3-0 की आसान जीत दर्ज की। किशोर संघ कदमा ने जेआरडी फर्नेस येलो को 2-0 से हराया, जबकि टाटा पावर एएलआईजी ने टिनप्लेट रेनबोज को 3-0 से मात दी। ज्ञान गंगा पटमदा की ब्लू और रेड टीमों ने भी अपने-अपने मुकाबले 3-0 से जीत लिए। अंडर-15 वर्ग में टेल्को एफसी (ब्लू) ने टेल्को एफसी (ग्रीन) को 8-1 से हराकर दिन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। जूनियर टाइगर टेल्को ने जमशेदप...