नई दिल्ली, फरवरी 6 -- Apple अपने कर्मचारियों को अपने इकोसिस्टम में नए आइडियाज और इनोवेशन्स पर काम करने में व्यस्त रखता है। कंपनी न केवल आइडियाज पर विचार-विमर्श करती है, बल्कि जैसे ही कोई नया इनोवेटिव आइडिया सामने आता है, तो तुरंत उसका पेटेंट करा लेता है। यही कारण है कि, दिसंबर 2024 तक, ऐप्पल ने कथित तौर पर वैश्विक स्तर पर 95,500 पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें 78,104 एक्टिव पेटेंट शामिल हैं। ऐप्पल अब एक नया डिवाइस बनाने की योजना बना रही है जो एक ऑल-इन-वन रिमोट कंट्रोल हो सकता है। यह कंट्रोल कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को मैनेज कर सकता है या संभवतः iPhone को ये सभी सुपरपावर दे सकता है।iPhone या iPad में आ सकता है यह फीचर इंडियाटूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऐप्पल के नए स्वीकृत पेटेंट में से एक, जिसका टाइटल "वायरलेस रेंजिंग पर बेस्ड इलेक्ट...