जमशेदपुर, जून 16 -- गोलमुरी स्थित एक होटल में बो एंड एरो पिक्चर्स की ओर से माताओं के लिए सुपर मॉम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और विभिन्न राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडली में पूर्वी घोष, वंदना पेंटाकोटा, रामयता प्रफुल्ल और महादेवी उपाध्याय शामिल थीं। पहले राउंड में 10 प्रतिभागियों को चुना गया, जिसके बाद अगले राउंड और फाइनल में कड़ी प्रतियोगिता के बीच विजेताओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में ग्रूमर बसंत दास और पूर्णिमा कुमारी ने प्रतिभागियों को मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देने के लिए तैयार किया। मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू थीं। 20 से 40 वर्ष की श्रेणी में तनुश्री बोस और 41 से 55 वर्ष श्रेणी में अस्मी कुमार विजेता बनीं। इन दोनों वर्गों ...