मुंगेर, जुलाई 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल, जमालपुर की ओर से सुपर मॉम सह ग्रीन डे दिवस समारोहपूर्वक मनाया। विद्यालय को हरे रंग की सजावट से सजाया गया, तथा माताएं संग बच्चों ने पर्यावरण संरक्षित करने का सामूहिक संकल्प लिया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह और विद्यालय प्रशासन सूरज जायसवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चे व उनके माताएं थीं। जिन्होंने पर्यावरण संरक्षित करने का सामूहिक संदेश दिया। वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। एलकेजी के नन्हे बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की रचनात्मकता प्रदर्शन प्रस्तुत किया। वहीं छोटे-छोटे गमलों में पौधे लगाए और उन्हें पानी से सींचा। संचालन प्रज्ञा...