सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- सुलतानपुर,संवाददाता नगर पालिका परिषद की सुपर मार्केट की जर्जर व्यवस्था से जूझ रहे व्यापारियों का धैर्य अब जवाब दे गया। मंगलवार को सुंदर लाल व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका लालचन्द सरोज को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की। आनंद पाण्डेय ने बताया कि सुपर मार्केट में पिछले एक सप्ताह से प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, जिससे चोरी और किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी हैं, जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। अधिकांश दुकानें जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। हाल ही में आए तूफान म...