बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- सुपर फोर में पहुंचना उपलब्धि, भारत है जीत का दावेदार : रोलेंट जापान से ड्रा खेलने के बाद बोले चीन के सहायक कोच बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। एशिया कप हॉकी में सोमवार को चीन और जापान के बीच खेला गया पूल-ए का लीग मैच 2-2 के रोमांचक ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस ड्रॉ के साथ ही चीन सुपर फोर में पहुंच गया। इस शानदार उपलब्धि के बाद चीनी टीम के सहायक कोच और भारत के पूर्व कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा कि सुपर फोर में पहुंचना उनकी युवा टीम के लिए एक बड़ी सफलता है। हालांकि, टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार सिर्फ भारत है। उन्होंने कहा कि एक तनावपूर्ण मैच था। पहले हाफ में हम बढ़त पर थे, लेकिन दूसरे हाफ में जापान ने वापसी की। हमारे लड़कों ने अपनी रक्षात्मक रणनीति को बनाए रखा। सुपर फोर में पहुंचना ही हमारा लक्ष्य था। अब कोरिया, मलेशिया और ...