रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। ट्राइबकार्ट और मंडी एड़पा के सौजन्य से 12 माइल खूंटी रोड स्थित सांगा विलेज में 'द महुआ फेस्टिवल' का सफल आयोजन किया जा रहा है। रविवार को इस उत्सव में अरुणाचल प्रदेश के 'आदि ट्राइब' समूह का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रोफेसर माना डुंगरा के नेतृत्व में पहुंचा। दल ने झारखंड की कला-संस्कृति, पहनावे और खान-पान का अनुभव लिया। आयोजक कपिल टोप्पो ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य महुआ की पारंपरिक छवि (शराब) को बदलकर उसे 'सुपर फूड' के रूप में बाजार में स्थापित करना है। यहां महुआ से बने केक, बिस्कुट और कुकीज के साथ मड़ुआ के उत्पाद भी उपलब्ध हैं। शाम को कविता होरो और सलेम ग्रुप की नागपुरी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। 25 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में लोगों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

हिंदी ...